दलित RTI ऐक्टिविस्ट बाबू ‘राम मेघवाल’ को गंजा कर पिलाया पेशाब
जैसलमेर।स्कूल में पढ़ाने के साथ-साथ आरटीआई ऐक्टिविस्ट के तौर पर काम करने वाले एक शख्स का कुछ युवकों ने अपहरण किया और उसे जबरन पेशाब पिलाया।शनिवार शाम हुए इस वाकये में अपहरणकर्ताओं ने इस दलित ऐक्टिविस्ट को गंजा भी किया उसे मारा-पीटा और फिर एक नहर के पास छोड़ कर चले गए।आरटीआई ऐक्टिविस्ट को गंभीर हालत में जैसलमेर लाया गया और वहां से जोधपुर रेफर कर दिया गया।मामले की जांच कर रही पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।रामगढ़ में रहने वाले इस आरटीआई ऐक्टिविस्ट का नाम बाबू राम मेघवाल है जो भारत-पाक सीमा के पास रनाऊ मिडल स्कूल में टीचर है।मेघवाल ने बयान दिया कि रामगढ़ से रनाऊ लौटते समय गाड़ी में सवार लगभग एक दर्जन लोगों ने उसका अपहरण किया उसके बाल काट दिए और फिर उसे नहर के पास ले गए।मास्क लगाए हुए लोगों ने उसे छड़ी से पीटा और पेशाब पिलाया।इसके बाद जब वो लोग ऐक्टिविस्ट को नहर में फेंकने वाले थे, तभी वहां कुछ और लोग आ गए। इसके बाद मास्क पहने हुए लोग भाग गए।दूसरे लोगों ने बाबू राम को रामगढ़ के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। मेघवाल ने कहा कि इन सारी चीजों के बावजूद वह आरटीआई ऐप्लिकेशन लगाना जारी रखेगा।मेघवाल की लगाई हुई आरटीआई की वजह से कई फर्जी नियुक्तियां रद्द की गई थीं जिससे कई लोग उससे नाराज थे और धमकी दे रहे थे। इससे पहले शुक्रवार को भी उसे हत्या की धमकी दी गई थी। कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।मेघवाल के समुदाय के लोगों में भी इस घटना के बाद से काफी रोष है। उन्होंने विरोध जताने के लिए रोड जाम कर दी और टायर जलाए।
No comments :
Post a Comment